सेविका सहायिका चयन में गड़बड़ी का आरोप



पश्चिमी चंपारण। प्रखंड में सेविका-सहायिका के चयन के प्रक्रिया में प्रतिदिन अनियमितता का मामला सामने आ रहा। ताजा मामला प्रखंड के सोनखर गांव के केंद्र संख्या 219 का है। जहां अति पिछ़ड़ा वर्ग की बहुलता व सीट के बावजूद मनमाने ढंग से सामान्य जाति के अभ्यर्थी का सेविका पद पर चयन कर दिया गया। इसको लेकर अभ्यर्थी जरीना खातून ने एक आवेदन स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय में देकर जांच की गुहार लगाई है।
आरोप है कि वार्ड में अति पिछड़ा वर्ग की बहुलता है। जिसके आधार पर केवल इस वर्ग के लोगों ने आवेदन किया था। जिसमें सरकारी मानकों के अनुसार मेरे द्वारा भी आवेदन दिया गया था। जिसको लेकर बीते साल के 19 सितंबर को आम सभा आयोजित की गई थी। पर, योजनाबद्ध तरीके से उस आम सभा व बहाली की प्रक्रिया को रद करा दिया गया। इस बार जब बीते शुक्रवार को प्रक्रिया दोबारा आरंभ हुई तो प्राथमिकता को दरकिनार कर दिया गया। वरीयता में प्रथम स्थान होने के बावजूद पर्यवेक्षक के द्वारा सामान्य कोटि के अभ्यर्थी का सेविका पद पर चयन कर दिया गया। हालांकि इस दौरान ग्राम सभा में मौजूद लोगों के द्वारा काफी विरोध किया गया। कई लोग बहाली से उठकर चले भी गए। पर, नियमों को ताक पर रखकर बहाली की प्रक्रिया पूरी कर दी गई।
लोक अदालत: लोक अदालत में 377 मामले का निपटारा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार