बलिया, बेगूसराय। थाना क्षेत्र के जानीपुर बगीचा में नूरजमापुर गांव के दो युवक की गला रेतकर हत्या मामले में आरोपी जानीपुर निवासी विनोद चौधरी का पुत्र नीतीश कुमार पुलिस दबिश में आकर आखिरकार शनिवार को बेगूसराय न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। इसके बाद बलिया पुलिस ने राहत की सांस ली। मालूम हो कि दो फरवरी को बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 किनारे स्थित जानीपुर गांव के दक्षिण बगीचा में नूरजमापुर के इन्द्रदेव चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार व सत्य नारायण चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार उर्फ मन्नू की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कोई सुराग नहीं मिल सका था। उक्त मामले में मृतक विक्की कुमार की मां सीता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जिसमें मृतक की मां सीता देवी ने कहा था उसका पुत्र विक्की का प्रेम विवाह बड़ी बलिया में हुआ था। इसी बीच जानीपुर के नीतीश कुमार ने उसके पुत्र को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी। एक फरवरी को विक्की को बुलाया। विक्की अपने पड़ोसी छोटू के साथ जब जानीपुर गया तो वह वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन करने के बाद उसके पुत्र विक्की व पड़ोसी छोटू का शव जानीपुर बगीचा से बरामद हुआ। दोनो को तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। उक्त मामले में जानीपुर के नीतीश कुमार को नामजद व कई अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उसके बाद से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही थी। अभियुक्त के कोर्ट में सरेंडर करने की जानकारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय ने दी।
सफाई कार्य बाधित रखने के साथ कचरा फैला रहे हड़ताली कर्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस