जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित हो रही है। परीक्षा के छठे दिन शनिवार को 320 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. अलीम ने बताया कि प्रथम पाली के परीक्षा में 1058 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिसमें 1025 ही हो सके। 33 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा में 14743 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 14456 परीक्षार्थी शामिल हुए। 287 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर पूरे दिन अधिकारी केंद्र का निरीक्षण करते रहे। एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार एवं एसडीपीओ अनूप कुमार ने सभी परीक्षा केंद्रों का निर्देश दिया। एसडीएम ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त संचालित हो रही है। एसडीपीओ ने बताया कि शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। बता दें कि परीक्षा को लेकर पूरे दिन भीड़ रह रही है। परीक्षा केंद्रों पर सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थियों का पहुंचने का सिलसिला जारी हो जा रहा है। परीक्षा केंद्र के बाहर में ही परीक्षार्थियों का जूता-चप्पल बाहर निकलवा दिया गया। केंद्राधीक्षक लाउड स्पीकर से अनाउंस करते रहे कि परीक्षा कक्ष के अंदर पेन एवं पैड के अलावा किसी प्रकार की कोई चीज नहीं जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक कर परीक्षार्थियों को जांच कर अंदर किया गया।
जदयू नेता के निधन पर शोकसभा आयोजित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस