किशनगंज। जवाहर नवोदय विद्यालय में नवम वर्ग में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार को ली गई। मोतिहारा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित परीक्षा में कुल 138 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि नामांकन के लिए 168 बच्चों ने आवेदन दिया था। सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चले इस प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 बजे तक रिपोर्टिंग करना था। फलस्वरूप बच्चे समय से पहले ही जवाहर नवोदय विद्यालय के मुख्य गेट पर पहुंच गए। मुख्य गेट पर एडमिट कार्ड देख बच्चों को अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई। बताया जाता है कि नवोदय विद्यालय में नवम वर्ग के लिए मात्र दो सीट रिक्त है। जिसके लिए 168 बच्चों ने नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था। जिसमें से 138 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए और 30 बच्चे किसी कारणवश अनुपस्थित रहे।
दिघलबैंक थाने में कराया गया गुंडा परेड यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस