अतीत, वर्तमान व भविष्य विषय पर सेमिनार आज

संस., लखीसराय : स्थानीय शहीद द्वार के समीप स्थित श्री युवक पुस्तकालय में रविवार को अतीत, वर्तमान एवं भविष्य विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया है। इसमें जिले के इतिहासकार, पत्रकार, शिक्षक एवं संबंधित विषय के जानकार भाग लेंगे। सेमिनार के संयोजक लखीसराय टाइम्स के संपादक प्रो. डॉ. लक्ष्मी प्रसाद सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस अवसर पर रानी कमला, राजा इंद्रदमन, अशोक धाम, श्रृंगी ऋषि, 52 तालाब, लाली पहाड़ी, काली पहाड़ी, घोषीकुंडी, बिछवे, सतसंडा पहाड़ी, भगवान बुद्ध, गुरुद्वारा, मां बाला त्रिपुर सुंदरी, ज्वालप्पा स्थान, राजा परीक्षित का किला, गौरी शंकर मंदिर आदि पर प्रकाश डाला जाएगा। इस मौके पर सुनील कुमार सोनी द्वारा रचित रानी कमलदेह की कहानी पुस्तक का लोकार्पण भी अतिथियों के द्वारा किया जाएगा।

आरबीएसके की टीम रेफर बच्चों को समय पर पहुंचाएं अस्पताल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार