जहानाबाद । भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के जिला कार्यालय में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिला सचिव अंबिका शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 15 फरवरी को जन गण यात्रा के तहत कन्हैया कुमार के यहां आगमन को लेकर स्वागत समिति का गठन किया गया। जिला सचिव ने बताया कि जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार जन गण यात्रा के तहत सभी जिलों का भ्रमण कर रहे हैं। 30 जनवरी को चंपारण से उनकी यात्रा प्रारंभ हुई है। यात्रा के क्रम में 15 फरवरी को जहानाबाद आएंगे। यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस नेता डॉ. शकील अहमद, पूर्व आईएएस अधिकारी गोपी कन्नन समेत बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। सीएए, एनआरसी तथा एनपीआर के विरोध में जो आंदोलन संचालित है उसे लेकर कन्हैया भी सभी जिलों का भ्रमण कर चुके हैं। जिला सचिव ने कहा कि सेवानिवृत प्रोफेसर अकील साहेब समेत अन्य लोगों पर जो झूठे मुकदमे किए गए हैं जो उसे वापस लेने की मांग रख रहे हैं। ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के राज्य उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार शर्मा, माकपा के जिला सचिव रामप्रसाद पासवान, एसयूसीआई के उमाशंकर वर्मा, माले के गणेश दास, रालोसपा के जिलाध्यक्ष पिटू कुशवाहा, चंद्रमुनि दास, नागेंद्र शर्मा, अजय शर्मा मौजूद थे।
एएनएस कॉलेज से फिर पकड़ाए मुन्ना भाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस