जहानाबाद । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा से शुक्रवार को अनुग्रह नारायण स्मारक कॉलेज परीक्षा केंद्र से एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मुन्ना भाई अपने मित्र के बदले परीक्षा दे रहा था। गिरफ्तार युवक घोसी थाना क्षेत्र के परावन गांव निवासी अवधेश कुमार बताया जाता है। वह अपने दोस्त कुंदन के बदले परीक्षा दे रहा था। केंद्राधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह के लिखित बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया कि द्वितीय पाली में जब सघन जांच पड़ताल की जा रही थी तब उसपर संदेह हुआ। जब स्टैटिक दंडाधिकारी द्वारा उससे सघन पूछताछ की गई तो वह अपनी असलियत स्वीकार की। कहा कि दूसरे के बदले परीक्षा देना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिनियम 1981 के विरूद्ध है। बताते चलें कि इंटर परीक्षा के तीसरे दिन भी इस केंद्र से तीन मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया था। इतने सख्ती के बावजूद एक दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े जा रहे हैं। बुधवार को जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया था उनलोगों में घोसी थाना क्षेत्र के साहो बिगहा निवासी उत्तम कुमार, घोसी निवासी शिवभजन कुमार तथा अनिल कुमार शामिल हैं। ये सभी गिरफ्तार मुन्ना भाई घोसी थाने के निवासी थे। दिलचस्प बात तो यह है कि एक हीं केंद्र से सभी को गिरफ्तार किया गया है और सभी एकही थाने के निवासी हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस