खेल सामग्री खरीद को ले कल से लगेगा कैंप



शहर से गांव तक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उच्च विद्यालयों को खेल सामग्री खरीद के लिए नौ फरवरी से शिविर आयोजित किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने प्रखंडवार कैंप आयोजन की तिथि तय की है। जहां पर संबंधित प्रखंड के उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व नोडल शिक्षक उपलब्ध कराई गई राशि से खेल सामग्री की खरीद करेंगे। खेल सामग्री पर खेलो इंडिया-खेलो इंडिया का लोगों लगाना अनिवार्य होगा।
डीईओ प्रेमचंद्र ने बताया कि नौ फरवरी को डायट परिसर स्थित मध्य विद्यालय फजलगंज में आयोजित होने वाले शिविर में सासाराम प्रखंड से जुड़े उच्च विद्यालय भाग लेंगे। जबकि अन्य प्रखंडों में वहां के बीआरसी में कैंप लगाया जाएगा। दस को तिलौथू, रोहतास व नौहट्टा, 11 को राजपुर व अकोढ़ीगोला, 12 को दिनारा, 13 को शिवसागर व चेनारी, 14 को डिहरी व बिक्रमगंज, 15 को काराकाट व नासरीगंज, 17 को सूर्यपुरा व दावथ, 18 को नोखा व संझौली तथा 19 को कोचस व करगहर प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र पर शिविर लगा खेल सामग्री का क्रय किया जाएगा।
नहरों के टेलएंड तक पहुंच रहा पानी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार