जहानाबाद । परसबिगहा थाना क्षेत्र के सेंधवा गांव में पांच फरवरी की शाम हुई गोलीकांड में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पहली प्राथमिकी अमित कुमार के बयान पर दर्ज हुआ है। सूचक ने उल्लेख किया है कि मैं अपने घर के पास खड़ा था उसी समय पड़ोसी अमिताभ रंजन उर्फ पप्पु शर्मा समेत अन्य लोग आए और ताबड़तोड़ फायरिग की। उसी दौरान मेरे जांघ में गोली लगी है। यह भी उल्लेख किया है कि मैं सीआरपीएफ का जवान हूं और छुट्टी लेकर घर आया था। दूसरी प्राथमिकी में सूचक अमिताभ रंजन उर्फ पप्पु शर्मा ने उल्लेख किया है कि शाम को मैं अपने नए मकान से पुराने मकान की ओर जा रहा था तभी रास्ते में सोनू शर्मा के मकान के पास कुछ लोगों ने मुझे पकड़ लिया और पिस्टल निकालकर फायर किया। हालांकि पिस्टल फायर नहीं लिया, जिसके उपरांत सोनू कुमार ने मेरे पेट में गोली मार दिया और मैं जख्मी हो गया। घटना के बाद तनाव व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एएनएस कॉलेज से फिर पकड़ाए मुन्ना भाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस