मधेपुरा। जिले में दीनदयाल उपाध्याय योजना से ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कराने वाले डेढ़ दर्जन से अधिक संवेदकों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिल टेक्नोफेब कंपनी पर काम पूर्ण कराने के बावजूद राशि का भुगतान नहीं करने की शिकायत किया है। इस पर जिलाधिकारी ने संवेदकों से मामले को गंभीरता से लेने की बात कही। जिलाधिकारी को सौंपे आवेदन में संवेदकों ने कहा कि वर्ष 2013 से टेक्नोफेब कंपनी में संवेदक के रूप में ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य कंपनी के दिशा-निर्देश के अनुसार लगातार 2019 तक करते आए हैं। जिले में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो जाने के बाद कंपनी को बिल सौंप राशि भुगतान का अनुरोध किया। लेकिन एक वर्ष बीत गया लेकिन किसी संवेदक का भुगतान आजतक नहीं किया है। हम सभी संवेदकों का कंपनी के पास लगभग पांच करोड़ रुपये का बकाया है। टेक्नोफेब कंपनी अब अपना ऑफिस भी यहां से हटा लिया है। आवेदन देने वालों में संवेदकों में राजीव कुमार रंजन, हरिओम कुमार, नवीन कुमार वर्मा, राजेश कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद यादव, शंकर कुमार, रवि कुमार, संतोष कुमार, प्रेम लाल यादव, चुनचुन कुमार, चंदन कुमार सिंह, अभय कुमार, अजय कुमार, सिकेन्द्र यादव सहित अन्य शामिल थे।
कार्यक्रम पदाधिकारी ने दिया योगदान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस