जिले के दिनारा, नासरीगंज व रोहतास प्रखंड में भी दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए डीएम ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए अधिक से अधिक दिव्यांगों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया है। शुक्रवार की शाम भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दिनारा प्रखंड कार्यालय पर नौ फरवरी को नासरीगंज में 10 व रोहतास में 11 फरवरी को दिव्यांग शिविर लगाए जाएंगे । डीएम ने इन प्रखंडो के बीडीओ को इसका व्यापक प्रचार करने का निर्देश जारी किया है। कहा कि सासाराम, नोखा व बिक्रमगंज में दिव्यांगता जांच शिविर में उमड़ी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कहा कि भारत सरकार की दिव्यांगजनों के लिए एडीपी योजना के तहत जांच प्रमाणीकरण के बाद उनको कृत्रिम अंग दिया जाएगा। देश में इस तरह के लिए चार जिलों का ही चयन किया गया है। बताया कि इसमें 15 हजार प्रति माह से कम आय वाले दिव्यागों को जांच के बाद प्रमाण पत्र के आधार पर उन्हें कृत्रिम अंग प्रदान किया जाएगा । इस जांच शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच के बाद प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा ।
नहरों के टेलएंड तक पहुंच रहा पानी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस