शेखपुरा। उत्पाद विभाग की टीम पर हुए हमले को लेकर तीन नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी उत्पाद विभाग ने स्वयं ही दर्ज किया है। बताना जरूरी है गुरुवार की देर शाम शहर के अहियापुर मुसहरी में चुलाई शराब के अड्डे पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया था। इसमें दारोगा शिवेंद्र कुमार तथा सैप के जवान सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये थे। बदमाशों के हमले में उत्पाद विभाग के तीन वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये थे। उत्पाद विभाग के दारोगा शिवेंद्र कुमार ने बताया कि हमले की घटना को लेकर पदारथ मांझी, दिलीप मांझी तथा डखनी देवी के खिलाफ नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसके अलावे कई अन्य अज्ञात लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है। पदारथ मांझी पहले भी शराब के धंधे के आरोप में जेल जा चुका है। गुरुवार की रात शराब के अड्डे पर की गई छापेमारी में शराब के साथ रोहित मांझी तथा सूबेलाल मांझी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक पियक्कड़ विजय दास को भी शराब के अड्डे से गिरफ्तार किया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस