सुपौल। प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर में प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपगुट की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें संघ के सदस्यता अभियान, आगामी 17 फरवरी से हड़ताल एवं शिक्षकों की अन्य समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार जायसवाल ने कहा कि शिक्षकों के समस्या को लेकर सरकार दोहरी नीति अपना रही है। जिसको लेकर शिक्षक 17 फरवरी से विद्यालय में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार करते हुए एकमत होकर हड़ताल पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षक संघ एक ऐसा संघ है जिसमें लोग बढ़-चढ़कर सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार सबका साथ-सबका विकास का ढिढोरा पीट रही है। वहीं दूसरी ओर हम सभी नियोजित शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है जो कतई हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि जिस तरह से हमलोगों का आंदोलन पूर्व से चलता आ रहा है वही आंदोलन जब तक हम लोगों की सभी मांगे मानी नहीं जाती है तब तक चलता रहेगा। बैठक में शिक्षक अंजार आलम, सुनील कुमार, रामधारी शर्मा, रणधीर कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, इंद्र भूषण कुमार, सरोज कुमार, दिनेश कुमार, ललन कुमार आदि मौजूद थे।
सदस्य बनने पर बधाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस