दरभंगा। बेनीपुर प्रखंड की 16 पंचायतों में नल-जल योजना की बदहाली व अनियमितता पर प्रशासन गंभीर हो गया है। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ विनय मोहन झा ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बीडीओ ने प्रथम चरण में नल-जल योजना में भारी अनियमितता बरते जाने को लेकर दो अलग-अलग प्राथमिकी बहेड़ा थाना में दर्ज कराई है। जिसमें सझुआर पंचायत के मुखिया पंकज कुमार झा, वार्ड पांच के सदस्य सह वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष शांति देवी, वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव अभिजीत कुमार, पोहद्दी पंचायत के वार्ड आठ सदस्य सह वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष मो. फूलो व वार्ड सचिव रामचंद्र राम पर प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए सरकारी राशि का गबन एवं सरकारी कार्यों में अवरोध पैदा करने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी में बीडीओ ने कहा है कि सझुआर पंचायत के मुखिया पंकज कुमार झा ने अपने पंचायत के वार्ड पांच के क्रियान्वयन समिति के खाता से चेक संख्या 60322 के माध्यम से अपने निजी खाता पर चार लाख 95 हजार रुपये हस्तांतरित करवा लिया। काम के नाम पर केवल बोरिग गड़वाया गया है। इससे साफ प्रतीत होता है कि मुखिया, वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव ने मिलकर सामूहिक रूप से सरकारी राशि का गबन किया है। जबकि, पोहद्दी पंचायत के वार्ड आठ में वार्ड क्रियान्वयन समिति को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अन्तर्गत 13 लाख रुपये दिए गए थे। लेकिन, कार्य आज तक पूर्ण नहीं किया गया है और ना ही काम से संबंधित कोई भी अभिलेख कार्यालय में जमा किया गया है। इस कारण वार्ड आठ के वार्ड सदस्य एवं सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। बीडीओ ने बताया कि शेष पंचायतों में भी नल-जल योजना में भारी अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आ रहा है। कई पंचायतों में अनपढ़ वार्ड सदस्यों से मुखिया द्वारा बैंक में गलत तरीके से साइन करवाकर उनके खाता से नल-जल योजना का रुपया निकालकर गबन कर लिए जाने का मामला भी सामने आ रहा है। बीडीओ ने कहा कि अधिकांश पंचायतों के वार्डों में नल-जल योजना अधूरा पडा हैं या फिर जिन पंचायतों के वार्डों में कार्य पूरा भी हुआ, वहां लोगों को समुचित रुप से शुद्ध पेयजल उपलब्घ नहीं होने की बात सामने आ रही है। बताया की सभी मामलों का बारीकी से जांच की जा रही है। राज्य सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
समाज को प्लास्टिक मुक्त बनाने को ले जागरुकता अभियान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस