शेखपुरा। शुक्रवार को भी नगर परिषद के सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी रही। हड़ताल का असर अब शहर की सड़कों तथा गलियों में दिखने लगा है। सफाई नहीं होने से जहां-तहां कूड़ों का अंबार लगना शुरू हो गया है। शहर के कई स्थानों पर तो कूड़ों के अंबार की वजह से बदबू भी फैलने लगी है। इधर शुक्रवार को हड़ताली सफाई कर्मियों ने आक्रामक रुख दिखाते हुए नियमित तथा आउट सोर्सिंग वाले सफाई कर्मियों को भी काम करने से जबरन रोक दिया। हड़ताली सफाई कर्मियों के इस कदम से शहर में सफाई व्यवस्था की स्थिति और भी बिगड़ गई है। हड़ताली सफाई कर्मियों ने चौथे दिन नगर परिषद कार्यालय के प्रति कुछ नरमी दिखाते हुए शुक्रवार को मेन गेट का ताला खोल दिया। इसकी वजह से तीन दिनों से ठप कार्यालय का काम-काज शुरू हो पाया। हड़ताल के समर्थन में सफाईकर्मियों ने शुक्रवार को भी नगर परिषद कार्यालय के मेन गेट के पास धरना दिया। इसके पहले शुक्रवार को नगर परिषद प्रशासन ने नियमित तथा आउट सोर्सिंग वाले सफाई कर्मियों से शहर की सड़कों की सफाई शुरू कराई। मगर चांदनी चौक पर काम शुरू होते ही हड़ताली सफाईकर्मियों का जत्था वहां पहुंच गया तथा काम करने वालों सफाईकर्मियों को जबरन भगा दिया। इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल ने बताया कि सरकार ने मजिस्ट्रेट तैनात करके सफाई कार्य कराने का निर्देश दिया है। सफाई कार्य में बाधा पहुंचने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का भी आदेश सरकार ने दिया है।
एचएम का फर्जी एनओसी का आरोप यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस