दाउदपुर। दाउदपुर थाना क्षेत्र के सीसवां गांव में गेहूं की फसल का पटवन करने गए एक 35 वर्षीय युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना क्षेत्र के सिसवां गांव के स्व. देव पूजन महतो का पुत्र धीरज महतो बताया गया है। वह गुरुवार को दोपहर बाद खेत में गेहूं की फसल का सिचाई करने गया था। शाम को सिचाई के बाद घर लौटने वाला ही था कि अचानक चक्कर खाकर खेत में गिर पड़ा। वहीं देर होने से घर वाले खेत में देखने पहुंचे तो उसकी हालत देख बेचैन हो गए। परिजनों के शोर पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और उसे उठाकर तत्काल दाउदपुर स्थित एक निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देख धीरज को सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। परिजनों ने बताया कि ठंड के असर से धीरज अचेत हुआ था। छपरा में इलाज के कुछ देर बाद पटना रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मालूम हो कि धीरज दाउदपुर बाजार पर मजदूरी व ठेला चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके तीन बेटी व एक बेटा है बच्चे है। वहीं पति के असमय मौत ने पत्नी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचाने को ले प्राथमिकी दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस