गोपालगंज : सूबे में स्वच्छता के मामले में पहले स्थान पर रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में अवैध वसूली करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की सुबह प्रसव के लिए आईं एक महिला को टांका लगाने के नाम पर अवैध वसूली कर रही एएनएम का विरोध करने पर एएनएम के पति ने एक ग्रामीण को मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान बीच बचाव कर रहे ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड के जवान की भी पिटाई कर उसका कपड़ा फाड़ दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद एएनएम का पति मौके से फरार हो गया। इस मामले में घायल होमगार्ड के जवान तथा ग्रामीण ने एएनएम पति पर आरोप लगाते हुए थाना में अलग-अलग आवेदन दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचे प्रखंड प्रमुख रामशीष ने ग्रामीण व गार्ड से इस घटना केक बारे में जानकारी लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
मारपीट में घायल की युवक मौत, पांच पर हत्या की प्राथमिकी यह भी पढ़ें
बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के ब्रह्माईन गांव के दवनापट्टी टोला निवासी गरीब हैदर मियां की पत्नी सैबून नेशा प्रसव पीड़ा होने पर अपनी पुत्रवधू खुशबून आरा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में भर्ती कराया। भर्ती होने के बाद महिला से एएनएम सुमन कुमारी प्रसव और टांके के नाम पर रुपया की मांग करने लगीं। जिस पर टांका लगाने के नाम पर एएनएम को पांच सौ रुपया दे दिया गया। इसके बाद और रुपये की मांग की जाने लगी। लेकिन और रुपया देने से इन्कार कर दिया गया। रुपया नहीं देने पर महिला को अस्पताल से निकाल देने की धमकी दी जाने लगी। जिस पर महिला की सास सैबुन नेशा अस्पताल से निकल कर तिराहे पर बैठकर रोने लगीं। इसी बीच उधर से गुजर रहे बरगछिया गांव निवासी करामत मियां ने महिला से रोने बिलखने का कारण पूछा तो उन्होंने रुपया मांगने की बात बताई। जिसके बाद एकरामुल मियां अस्पताल में जाकर अवैध वसूली का विरोध करने लगे। विरोध करने पर अस्पताल में मौजूद एएनएम सुमन कुमारी के पति पंकज कुमार राय एकरामुल मियां को दलाल कह गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस बीच बीच-बचाव करने पहुंचे सुरक्षा ड्यूटी में तैनात होमगार्ड राकेश कुमार राय की भी मारपीट कर उनका कपड़ा फाड़ दिया गय। इस घटना की जानकारी होने पर अस्पताल कर्मी विरोध जताते हुए कार्य का बहिष्कार कर धरना पर बैठ गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख रामाशीष सिंह ने ग्रामीण व गार्ड से घटना की जानकारी लेने के बाद अस्पताल कर्मियों को समझाकर शांत कराया। इस घटना-बुझाकर शांत कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार यादव ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। इस घटना को लेकर ग्रामीण एकरामुल हक तथा होमगार्ड के जवान राकेश कुमार राय ने थाना में अलग-अलग आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस