फोटो: 6 एसएआर-30
-----------
- सोने व चांदी के गहने एवं 1.30 लाख नकद की हुई चोरी
- शटर तोड़कर दुकान में घुसे थे चोर, छानबीन में जुटी पुलिस
जासं, सहरसा: शहर के बनगांव रोड रिफ्यूजी कॉलोनी बैरियर के समीप स्थित पलक पावनी ज्वेलर्स का शटर तोड़कर दुकान में घुसे चोरों ने बुधवार की रात तिजौरी को काटकर नकद समेत करीब 14 लाख के गहने की चोरी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
आभूषण दुकान के मालिक बटराहा निवासी पिटू कुमार सोनी ने बताया कि यहां उन्होंने करीब माह पहले दुकान खोली है। बुधवार की शाम करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे। गुरुवार की सुबह 10 बजे आसपास के दुकानदारों ने फोन किया कि दुकान पर जल्दी आइए शटर टूटा हुआ है। बताया कि दुकान पर जब पहुंचे और शटर उठाकर देखे तो दुकान में रखा तिजौरी को छैनी-हथोड़ा से काटकर उसमें रखा करीब दो सौ ग्राम सोने का आभूषण कीमत करीब आठ लाख, 12 किलो चांदी का आभूषण जिसकी कीमत करीब पांच लाख एवं 1.30 लाख रुपये नकद की चोरी कर ली गई। चोरी की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ वहां जुट गई। मौके पर पहुंचे स्वर्ण व्यवसायी संजय स्वर्णकार ने बताया कि करीब चार माह पहले यह दुकान महावीर चौक के समीप चलाता था। वहां से खाली कराए जाने के बाद यहां दुकान खोला था। दुकान से ही उसकी रोजी-रोटी चलती थी। उन्होंने मामले में ठोस कार्रवाई का आग्रह पुलिस प्रशासन से किया। सूचना पर पहुंचे एएसआइ पतरिग पासवान ने मामले की जानकारी ली और छानबीन शुरू की। आभूषण दुकानदार ने थाने में दिये आवेदन में एक व्यक्ति पर साजिश कर चोरी कराने का शक भी जाहिर किया है। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। जबकि स्थानीय लोगों का कहना था कि दुकानों के आसपास कुछ असामाजिक तत्व मंडराते रहते हैं। जिसकी जांच आवश्यक है।
राम मंदिर भी बनने वाला है अब कैसे करेंगे राजनीति : कन्हैया यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस