गोपालगंज : विजयीपुर थाना क्षेत्र के बंगरा मठिया गांव के समीप स्कूल से पढ़ कर घर लौट रहे दो सगे भाई पेड़ से बेर तोड़ने के दौरान अचानक जेसीबी से खोदे गए एक पानी भरे गड्ढे में गिर गए। इस घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे स्वजन तथा ग्रामीण दोनों भाइयों को पानी भरे गड्ढे से निकला कर सदर अस्पताल ले जाने लगे। इसी बीच रास्ते में एक बच्चे की मौत हो गई। दूसरे बच्चे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि विजयीपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर मठिया गांव निवासी अक्षयलाल श्रीवास्तव का पुत्र आठ वर्षीय रामू तथा छह वर्षीय श्याम बगल के गांव बंगरा मठिया में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में पढ़ने गए थे। रामू कक्षा चार में पढ़ता था तथा इसका छोटा भाई श्याम कक्षा तीन में पढ़ता है। बताया जाता है कि स्कूल बंद होने पर दोनों भाई पैदल अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बंगरा मठिया गांव के समीप रास्ते के किनारे स्थित एक बेर के पेड़ के पास दोनों भाई रुक गए तथा पेड़ के पास जेसीबी से खोदे गए पानी भरे गड्ढे के किनारे खड़े होकर दोनों बेर तोड़ने लगे। इसी बीच संतुलन बिगड़ने से अचानक दोनों भाई गड्ढे में गिर जाने से पानी में डूब गए। इस घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे स्वजन तथा ग्रामीण दोनों बच्चों को गड्ढे से निकल कर सदर अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन रास्ते में ही रामू की मौत हो गई। छोटे भाई श्याम का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बच्चे की मौत से अहियापुर मठिया गांव का माहौल गमगीन हो गया है। बच्चे के साथ सदर अस्पताल पहुंचे स्वजनों के चित्कार से वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं।
कचरे से पटीं शहर की सड़कें, सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस