संसू, मशरक : मशरक थाना क्षेत्र के गोपालबाड़ी गांव में गुरुवार की सुबह चाय बनाने के दौरान रसोई गैस के सिलिडर में लीकेज से लगी आग से हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। अगलगी की इस घटना में एक गाय झुलस कर घायल हो गई। जानकारी मिलने पर पहुंचे मशरक पश्चिमी पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार महतो ने मौके पीड़ित को सरकारी मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिलवाया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की अल सुबह गोपालबाड़ी गांव निवासी गौतम राउत के घर के बरामदे में छोटे सिलिडर वाले चूल्हे को चाय बनाने के लिए जलाया गया। तभी लिकेज के कारण आग ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया । आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तब जाकर लोगों के प्रयास से आग बुझाया गया। तब तक आग से खाने के सामान, कपड़ा, हाथ ठेला आदि जलकर राख हो गया। आग से फूस की झोपड़ी में बंधी गाय भी जलकर घायल हो गई।
ट्रैक्टर पर टूटकर गिरा बिजली का पोल, छोड़कर भाग गए चोर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस