दुलौर नदी से बरामद शव बक्सर के ट्रक चालक का निकला

भोजपुर। जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत दुलौर गांव के समीप नदी से दो रोज पहले बरामद युवक के शव का गुरुवार को पहचान हो गया। परिजनों ने सदर अस्पताल,आरा आकर शिनाख्त की। पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद शव की पहचान बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र सोनवर्षा ओपी के समोसर गांव निवासी बबन सिंह के पुत्र सुनील सिंह के रूप में की गई है। वह पेशे से ट्रक चालक था। आपको बताते चलें कि चार फरवरी की सुबह दुलौर गांव के समीप आरा- मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 पर दुलौर पुल के पास नदी किनारे से 30 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने के बाद आसपास के क्षेत्र मे सनसनी फैल गई थी। धारदार हथियार से हत्या की गई थी। बाद में युवक के शव को कंबल मे लपेटकर नदी के पुल से नीचे फेंक दिया गया था। युवक की हत्या किए जाने के दौरान अपराधियों द्वारा उसके चेहरे को धारदार हथियार से काटकर पूरी तरह विभत्स कर दिया गया था। जिसके कारण उसकी पहचान करने में भी कठिनाई हो रही थी।

बिहार अश्वारोही सैन्य बल के सनोज ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक यह भी पढ़ें
---
कोलकाता के समीप से ट्रक लेकर चलने के दौरान वारदात
बताया जाता हैं कि बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र सोनवर्षा ओपी के समोसर गांव निवासी सुनील एक सप्ताह पूर्व कोलकाता के समीप से ट्रक लेकर चला था । ट्रक औरंगाबाद से मुड़ने के बाद अरवल तक लोकेशन बता रहा है। उसके बाद ट्रक का लोकेशन नहीं मिल पाया। वैसे ट्रक को फतुहा के समीप लावारिस हालत मे मिलने की बात बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में लगी हुई है। सूत्रों के अनुसार मारे गए चालक के चेहरे और मुंह पर करीब 16 से अधिक कटे का जख्म पाया गया था जो किसी धारदार हथियार का प्रतीत हो रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार