मधुबनी। जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में सेंटर फॉर डेवलपमेंट स्टडीज, मधुबनी के अध्यक्ष डी पी कर्ण द्वारा संग्रहित किए गए 'मधुबनी डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स बुक' का विमोचन किया। विमोचन समारोह की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि मधुबनी डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स बुक सूचनाओं का अद्भुत भंडार है। यह सभी वर्गों के लिए अति उपयोगी पुस्तक है। एक ही पुस्तक में विभिन्न प्रकार के आंकड़ों का समागम किया गया है। बिहार में पहली बार प्रकाशित होने वाली यह एक अनूठी पुस्तक है। जिसमें सभी क्षेत्रों की जानकारियों को सहेजा गया है। लोगों को एक-दूसरे से संपर्क स्थापित करने में यह पुस्तक काफी उपयोगी साबित होगा। मधुबनी डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स बुक में मधुबनी जिला, बिहार एवं देश से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों के महत्वपूर्ण आंकड़े उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें इमरजेंसी दूरभाष नंबर, मधुबनी जिला से संबंधित मौलिक जानकारियां, मधुबनी जिला के विभिन्न विभागों का जिला से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के नाम एवं संपर्क संख्या, मधुबनी शहर के व्यावसायिक संस्थानों के नाम एवं संपर्क संख्या, जनगणना-2011 आधारित मधुबनी जिला के महत्त्वपूर्ण जनसांख्यिकीय आंकड़े, मधुबनी जिला के करीब 14 हजार पंचायत प्रतिनिधियों के नाम, पदनाम एवं संपर्क संख्या, भारत एवं बिहार राज्य के महत्वपूर्ण संपर्क सूत्र (मंत्रालय और सचिवालय से संबंधित), शिक्षा से संबंधित अनकों महत्वपूर्ण आलेख, ज्योतिष एवं वास्तु विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण आलेखों का संग्रहण किया गया है।
भूमि विवाद खत्म होने के बाद विद्यालय में पठन-पाठन प्रारंभ यह भी पढ़ें
समारोह में विधायक समीर कुमार, विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, मधुबनी मेडिकल कॉलेज के निदेशक तौसीफ अहमद, रिजनल सेकेंड्री स्कूल, मधुबनी के निदेशक रामश्रृंगार पांडेय, संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल, फुलपरास के कौशल किशोर, सेंट्रल पबलिक स्कूल के निदेशक एसएन लाल, प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, मधुबनी के अध्यक्ष देवानंद झा व उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव, नेशनल पब्लिक स्कूल, पंडौल के निदेशक गुड्डू सिंह, डीपीएस मधुबनी के निदेशक राजीव कुमार, पोल स्टार स्कूल, मधुबनी के निदेशक कैलाश भारद्वाज, मून लाइट पब्लिक स्कूल, झंझारपुर के निदेशक किशोर कुमार, राज सेमिनरी के निदेशक अशोक कुमार, विवेक कुमार, पंकज कुमार कारक, रोहित कुमार, इंद्रभूषण रमण बमबम, सुरेश कुमार बैरोलिया, डॉ. विनय कुमार लाल दास, डॉ. सच्चिदानंद, अमरेश कुमार श्रीवास्तव, अजयधारी सिंह, गौतम कुमार, नेसार अहमद, श्रवण महतो आदि मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस