डीएम पंकज दीक्षित ने गुरुवार को बाजार समिति के मैदान में पहुंच पैक्सों से लाए गए चावल की जांच की। जांच में कई तरह की अनियमितता पाई गई । अचानक बाजार समिति में पहुंचे डीएम को देख कर गोदाम में चावल उतार रहे मजदूरों के बीच हड़कम्प मच गया । इस मौके पर बोरा से चावल निकाल कर उसकी नमी मापी । नमी मापक यंत्र पर चावल को डालने के बाद मशीन से जांच के बाद 16 से 20 प्रतिशत नमी मिली । जिस पर डीएम ने गोदाम प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसा चावल गोदाम में खराब हो जाएगा। वहां पर छह पैक्सों के लाए गए चावल की जांच की। नमी देख उसे वापस करने का निर्देश दिया। 14 - 15 प्रतिशत दे ज्यादा नमी वाले चावल को नही उतारने का निर्देश दिया । डीएम ने कहा कि किसी भी स्थिति में नमी वाला चावल को नही लिया जाएगा ।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस