मुंगेर। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय में शनिवार को दस बजे से किया जाएगा। मुकदमों के निपटारा को लेकर आठ बेंच बनाए गए हैं। इसमें एडीआर भवन में एक बेंच व व्यवहार न्यायालय के नाईन कोर्ट भवन में सात बेंच बनाया गया है।
डीएलएसए के सचिव विपिन बिहारी राय ने बताया कि इन बेंचों में बैंकिग, बीएसएनएल, प्रीपेड लेटीगेशन वाद तथा इससे संबंधित सर्टिफिकेट केस, न्यूनतम मजदूरी वाद, माप-तौल वाद, दुकान एवं प्रतिष्ठान वाद, एलए वाद, परिवारिक वाद, बीमा क्लेम, राजस्व वाद आदि मामलों का पीठासीन पदाधिकारी आपसी सहमति के आधार पर निपटारा करेंगे
माघी मेला पर स्वागत को तैयार हो रहा सीताकुंड यह भी पढ़ें
........
कौन-कौन पीठासीन पदाधिकारी कहा बैठेंगे
एडीआर भवन में एक बेंच है बनाया गया है। इसके पीठासीन पदाधिकारी प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट विश्वजीत कुमार होंगे। नाइन वन कोर्ट भवन में सात बेंच बनाया गया है। इसके पीठासीन पदाधिकारी एडीजे तृतीय मेहश कुमार, एडीजे द्वितीय अनिल कुमार मिश्रा, एसीजेएम द्वितीय अखिलेश कुमार पांडेय, एसीजेएम तृतीय गोरख नाथ दुबे, एसीजेएम चतुर्थ नवीन कुमार दुबे, मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गौतम कुमार एवं श्वेता ग्रेवाल होंगे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस