गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वृद्धा की हत्या के आरोपित केवाल गांव के रामपति मांझी को सिरदला बाजार में फूल बगान चौक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित अपने गांव से सिरदला बाजार आ रहा रहा है। सूचना के आलोक में एसआइ जितेंद्र कुमार व आरके चौधरी तथा एएसआइ सुशील कुमार ने फूल बगान चौक पहुंचे। जहां से आरोपित को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा नर बताया कि 10 फरवरी 2019 को डायन का आरोप लगाकर एक वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। तब से आरोपित फरार चल रहा था। घटना के बाबत मृतक के स्वजन ने सिरदला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने एक सप्ताह पूर्व इस मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था। पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
शराब पीकर हंगामा करते युवक गिरफ्तार, भेजा जेल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस