प्रधानमंत्री आवास योजना की अग्रिम राशि की निकासी कर घर न बनाने वाले लाभुकों की अब खैर नहीं हैं। इसे लेकर बुधवार को बीडीओ रामजी पासवान ने स्थल पर पहुंच इसकी जांच की। जिसमें सोतवा, धर्मपुरा, नोनसारी, उतरी वराव, हथिनी पांचायत में वैसे लाभुकों को उजला एवं लाल नोटिस तामिला कराया गया।
बीडीओ ने बताया कि तीनों पंचायत में आवास लाभुकों का ऑन द स्पॉट निरीक्षण किया, जो अग्रिम राशि ले ली है और आवास का निर्माण कार्य शुरू नहीं किए है। इसमें कई लोग प्रथम किश्त, तो कुछ लोग द्वितीय किश्त लेने के बाद भी मकान का निर्माण नहीं करा रहे हैं। वैसे लोगों को नोटिस थमा दिया गया है। इससे पहले निरीक्षण के दौरान राशि लेकर आवास नही बनाने वाले को भी उजला नोटिस दिया गया था। उजला नोटिस देने के बाद भी लाभुक आवास का निर्माण नहीं कराए। जिसके कारण इस बार लाल नोटिस उन लोगों को थमाया गया है। लाल नोटिस देने के बाद भी अगर अपना आवास निर्माण नहीं करा रहे हैं, तो उनपर प्राथमिकी दर्ज करा उनसे राशि वापस कराने की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर आवास सहायक, आवास पर्यवेक्षक, दयानंद सिंह आदि मौजूद रहे ।
पेंशनभोगियों को जीवित प्रमाण को ले शिविर आयोजित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस