अरवल : महेंदिया स्थित जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार टूटू की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अरवल विधानसभा के चुनाव प्रभारी निर्भय कुमार ने कहा कि राज्य सरकार सात निश्चय योजना के तहत गांवों की सूरत बदल रही है। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के संचालन के साथ-साथ शराबबंदी तथा दहेज उन्मूलन के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं से गांवों में जाकर लोगों को सरकार के कार्यों की जानकारी देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को बताएं कि किस तरह से विकास योजनाओं के कारण आम लोगों का जीवन स्तर उंचा हुआ है। इस मौके पर राज्य परिषद सदस्य रंजन रजवाड़, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बाबूनंद सिंह, गोदानी साव समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
खाद्य निगम नमी बताकर नहीं ले रहा सीएमआर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस