सिवान । उत्तर प्रदेश के सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र से वृद्ध हिदायतुल्लाह का अपहरण करने के 23 दिन बाद हत्या कर मैरवा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा सिसहानी के बीच नहर पुल के पास फेंक दिए जाने की घटना के मामले में अपहर्ताओं का सुराग लगाने यूपी पुलिस बुधवार को मैरवा थाना क्षेत्र में पहुंची थी। स्थानीय पुलिस के साथ यूपी पुलिस ने घटनास्थल जाकर आस-पास के गांव में ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस वृद्ध
हिदायतुल्ला की हत्या मामले में संलिप्तों का सुराग लगाने की कोशिश में है। हालांकि हत्या की घटना के 9 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। सलेमपुर कोतवाली थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने बताया कि हिदायतुल्लाह हत्या मामले की जांच सलेमपुर सीओ ( इंस्पेक्टर) कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हत्यारे का पता लगा लिया जाएगा। पुलिस इस घटना को लेकर कई बिदुओं पर जांच कर रही है। हालांकि उन्होंने इससे अधिक कुछ भी बताने से इन्कार किया।कहा कि वृद्ध के कुछ रिश्तेदार सीमावर्ती सिवान जिले में हैं। वे उनसे मिलने वहां अक्सर जाते करते थे। जांच में इसे भी शामिल किया गया। बता दें कि वृद्ध हिदायतुल्ला का अपहरण करने के बाद अपहर्ताओं द्वारा 5 करोड़ की फिरौती मांगे जाने की बात सामने आई थी। इसकी जानकारी स्वजनों ने पुलिस को उसी समय दी थी। लेकिन उसके बाद भी वृद्धा हिदायतुल्लाह को अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ा पानी में सलेमपुर पुलिस असफल रही। यहां तक कि अपहर्ताओं की जानकारी भी नहीं जुटा सकी। ज्ञात हो कि मृतक हिलातुल्लाह देवरिया जिला के सलेमपुर
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से हताश युवती ने दी जान यह भी पढ़ें
कोतवाली क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी थे। 6 जनवरी को ही उनका अपहरण सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में कर लिया गया था। काफी खोजबीन के बाद जब कोई पता ना चला तो अगले दिन उनके भाई मोहिबुल्लाह खां ने गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था। मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा- मनिया नहर के किनारे बिशुनपुरा-सिसहानी के बीच 28 जनवरी की सुबह ग्रामीणों ने एक शव देखा। बाद में सलेमपुर पुलिस और मृतक के स्वजन शव की पहचान की थी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस