संसू, सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा): नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 12 से युवक के लापता हो जाने को लेकर थाना में आवेदन देकर दो लोगों पर अपहरण कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं नगर पंचायत के उच्च विद्यालय रोड निवासी पूजा कुमारी ने थाना को दिए आवेदन देकर कहा है कि बीते चार फरवरी को शाम करीब पांच बजे मेरे पति पंकज कुमार जो पोस्ट ऑफिस गली में दुकान करते हैं। उन्हें दुकान पर से ही पुरानी बाजार निवासी ललितेश भगत और मुख्य बाजार निवासी सूरज भगत ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ आ धमके और मेरे पति को दुकान से बाहर निकाल कर मारपीट करते हुए जबरन अपने साथ लेकर चले गये। इस दौरान उसकी मोटरसाइकिल भी लेकर चले गए। जिसके बाद से मेरे पति अब तक घर लौट कर नहीं आये। मेरे पति एक व्यवसायी हैं और उन्होंने दो लाख रुपया ब्याज पर लिया था। जिसे मेरे पति ने छोटी-छोटी किस्त में डेढ़ लाख सूरज भगत के पास जमा भी कर दिया था बावजूद वह पैसा नहीं मिलने की बात कहते थे। जिसके बाद ललितेश और सूरज उसे आए दिन धमकी देने लगे थे और मंगलवार को वह मेरे पति को जबरन ले जाकर दोनों ने एक सादे स्टाम्प पर हस्ताक्षर करा लिया। मुझे आशंका है कि यह लोग मिलकर एक साजिश के तहत मेरे पति की अपहरण कर हत्या ना कर दिया हो। क्योंकि मेरे पति एक पत्र लिखकर घर पर छोड़ा है जिसमें दोनों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का जिक्र किया है और कभी ना लौटने की बात भी लिखी है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन की गहन जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जा रही है।
रास्ता की मांग को लेकर एक परिवार के सदस्यों का अनशन शुरू यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस