बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ के जिला इकाई की बैठक बुधवार को जिला कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामनंद सिंह व संचालन श्यामाकांत ने की। बैठक में संगठन को पंचायत व प्रखंड स्तर पर सशक्त बनाने पर चर्चा की गई। साथ ही 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना देने की बात कही गई। बैठक में बताया गया कि पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी अभी तक ग्राम रक्षा दल का प्रशिक्षण नहीं हो सका है। बैठक में उपस्थित स्वयं सेवकों ने डीएम से बीडीओ को निर्देश देने की मांग की गई ताकि सभी ग्राम रक्षा दल प्रशिक्षित होकर सरकार के हर कार्यों में सहयोग करें। बैठक में सुरेंद्र कुमार यादव, हिरामन राम, राजेश राम, मनोज कुमार गुप्ता, प्रेमचंद्र भारती, संगीता देवी, बारमती देवी, सविता आदि उपस्थित थे।
दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए शिविर लगाने की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस