बेतिया। अब खाद्यान्न के उठाव से लेकर जन वितरण दुकानदारों तक वितरण की व्यवस्था की मॉनीटरिग एप के माध्यम से की जाएगी। जीपीएस युक्त वाहन खाद्य सुरक्षा अंतर्गत डोर स्टेप डिलेवरी के लिए काम करेगा। जिलाधिकारी डा. निलेश रामचंद्र देवरे ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से खाद्यान्न लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जीपीएस युक्त जिगल बेंग एवं फ्लैक्स लगे वाहनों को इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। मौके पर उपस्थित राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक सुधांशु शेखर ने बताया कि खाद्यान्न के उठाव, परिवहन, एवं आपूर्ति को पारदर्शी बनाने एवं आमजन के बीच इसकी जानकारी देने के लिए यह व्यवस्था की गई है। अब एसएफसी के परिवहन अभिकर्ता द्वारा खाद्यान्न उठाव से लेकर जविप्र दुकानदारों तक पहुंचाने की व्यवस्था का एप के माध्यम से मॉनीटरिग की जाएगी। एप के जरिए गोदामों तक खाद्यान्न पहुंचाने एवं निर्गमन से जुड़ी जानकारी जविप्र दुकानदार तक भेजी जाएगी। जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के मोबाइल एप पर पूर्व माह के लाभार्थियों में से 10 लाभुकों का नाम प्रदर्शित हो जाएगा।. मोबाइल पर प्रदर्शित हुए लाभुकों को दुकान पर बुलाकर लाभुको का एवं गाड़ी का फोटोग्राफ एप पर अपलोड करेंगे। इसी उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत आज खाद्यान्न लदे 20 वाहन को विभिन्न जगहों के लिए रवाना किया गया।
तीसरे दिन 73 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस