सिवान । जीबी नगर थाना क्षेत्र के काला डुमरा बाजार में तीन दिन पूर्व पुरानी रंजिश को लेकर हुए चाकूबाजी मामले में मोहम्मदपुर पट्टी गांव के राजेंद्र यादव के पुत्र राहुल कुमार के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में मोहम्मदपुर पट्टी गांव के लालबहादुर प्रसाद व मुन्ना प्रसाद को नामजद किया गया है। राहुल कुमार ने आरोप लगाया है कि मैं काला डुमरा बाजार में गया था, जहां पर लालबहादुर प्रसाद व मुन्ना कुमार ने पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की नीयत से घेर कर चाकू से हमला कर मुझे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बता दें के पूर्व से दोनों के बीच आपसी विवाद चल रहा था इसको लेकर कई बार ग्रामीण पंचों द्वारा पंचायती कर मामले का निपटारा किया गया था, लेकिन इससे भी नामजद अभियुक्तों को काफी नाराजगी थी जिसको लेकर चाकू से हमला कर घायल कर दिए। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
ट्रक व स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, आधा दर्जन घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस