बेगूसराय। भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव में मंगलवार की रात जयजय राम महतो के 25 वर्षीय पुत्र अमन कुमार ने पत्नी के कलह से तंग आकर फांसी लगा कर खुदकशी कर ली। खुदकुशी की जानकारी मिलते ही भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एएसआई विनोद कुमार पाठक दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अन्त्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की पड़ताल में लगे हैं। मृतक ने पांच वर्ष पूर्व मंसूरचक थाना क्षेत्र के नवटोल गांव की एक विवाहिता दीपा कुमारी से कोर्ट मैरेज किया था। दोनों की एक चार वर्ष का पुत्र भी है। पुलिस ने शव का अन्त्यपरीक्षण करा स्वजनों को सौंप दिया है।
मुखिया हेमा मौर्य की निर्मम हत्या के विरोध में मुखिया संघ ने दिया धरना यह भी पढ़ें
मिली जानकारी के अनुसार परिवार व समाज के विरोध के बाद भी उसने शादी की थी लेकिन शादी के बाद से ही उसका वैवाहिक जीवन में कलह शुरू हो गया। प्रेम विवाह के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि दीपा कुमारी और अमन कुमार पढ़ाई के दौरान विद्यालय से ही एक- दूसरे को जानते थे और दोनों में प्रेम प्रसंग था। इधर कुछ दिनों से पत्नी के बदले व्यवहार से वह मानसिक तनाव में जी रहा था और मंगलवार को उसने अपनी जान दे दी। सोमवार को पत्नी ने थाने में पति के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराते हुए पारिवारिक कलह बढ़ने की बात कही थी। बुधवार की सुबह देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने आवाज लगाई। कोई जवाब नहीं मिलने पर दरबाजा तोड़ कर जब देखा तो सिलिग फैन में फांसी के फंदे पर शव झूल रहा था। घर की महिलाएं इस दृश्य को देखकर रोने- बिलखने लगी और इस दौरान पत्नी दीपा भी दहाड़ मार कर रोती रही। स्वजनों ने बताया कि मृतक की मां शादी समारोह में शामिल होने अपनी बेटी के यहां दिल्ली गई थी। मंगलवार की रात अमन ने अपनी मां से भी बात की थी। घटना की जानकारी मिलते ही उनके घर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी रही। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस