प्रखंड क्षेत्र के छेवरी मध्य विद्यालय में एमडीएम में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यहां छात्रों की उपस्थिति 116 तथा एमडीएम पंजी में उपस्थिति 296 दर्ज की गई है। जो व्यापक पैमाने पर घपले को उजागर कर रही है। इसका खुलासा बुधवार को उप प्रमुख ओम सिंह के द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया। यही नहीं यहां कार्यरत नौ शिक्षक में दो शिक्षक उपस्थिति बनाकर गायब पाए गए। उप प्रमुख ओम सिंह ने बताया कि छेवरी विद्यालय की इस तरह की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी। प्रत्येक दिन यहां बच्चों की उपस्थिति पंजी का तीन गुना एमडीएम के पंजी में हस्ताक्षर होता है। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र कुमार सिंह की संलिप्तता बताई जा रही है। उन्होंने एमडीएम में लूट खसोट की बात कही तथा प्रधानाध्यापक को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बताया कि दो चार छात्रों की बात कम अधिक होती है तो बात बनती है। लेकिन यहां तो तीन गुना छात्रों का एमडीएम पंजी में हस्ताक्षर बनना गहरे षड्यंत्र की ओर इशारा कर रहा है। जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों के यहां भेजी जाएगी। इस संबंध में पूछे जाने पर छेवरी विद्यालय के एचएम धीरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों की उपस्थिति 154 है। एमडीएम में गड़बड़ी नहीं हो रही है। दो शिक्षिका अटेंडेंट बनाकर छुट्टी लेकर चली गई। अब सवाल उठ रहा है कि जब छुट्टी लेकर ये शिक्षिका गई तो अटेंडेंट कैसे बना।
दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए शिविर लगाने की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस