अरवल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा में मंगलवार को विभिन्न केंद्रों से चार नकलची को निष्कासित किया गया। इंटर बालिका विद्यालय से तीन तथा फतेहपुर संडा परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया। प्रथम पाली में रसायन विज्ञान तथा दूसरी पाली में राजनीतिक शास्त्र एवं अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी। रसायन विज्ञान की परीक्षा में 11,076 परीक्षार्थियों में से 10,903 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 173 अनुपस्थित रह। दूसरी पाली में 3,984 में से 3,889 परीक्षार्थी परीक्षा दिए जबकि 95 परीक्षा से अनुपस्थित रहे। डीएम रविशंकर चौधरी तथा एसपी राजीव रंजन के साथ ही कई वरीय अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया। परीक्षा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को परीक्षा समिति के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया। परीक्षा के दौरान केंद्र के पास 200 मीटर के दायरे में किसी को बैठने की अनुमति नहीं दी गई है। जिला मुख्यालय के अलावा करपी, कुर्था तथा किजर में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। सभी केंद्रों पर स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा आयोजित की जा रही है।
मानदेय की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे स्वेच्छाग्रही यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस