किशनगंज। पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फाला पंचायत के वार्ड संख्या 13 स्थित बड़ापोखर दक्षिण टोला में आज भी बांस-बल्ले के सहारे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। विभागीय उदासीनता को वजह बताते हुए ग्रामीण कहते हैं कि अप्रिय घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता। यह स्थिति तब है जब उपभोक्ताओं ने कई दफे विभागीय अधिकारियों व सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी गांव में बिजली का पोल लगाने की मांग की है। आज तक इस दिशा में न तो विद्युत विभाग के अधिकारी कोई संज्ञान ले रहे हैं और न ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि। गांव के लगभग एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं को बांस-बल्ले के सहारे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है।
जलसा व कव्वाली का आयोजन यह भी पढ़ें
मो. मुस्लिम, अब्दुल हमीद, मो. मुश्ताक, अब्दुल मतलिब, एकरामुल, मो. शाहिद आलम, जमशेद आलम, शाबिर आलम, गुलाम मुस्तफा, अब्दुर्रहमान, रूस्तम अली,मो. हसीब, मो. उमर, मो. इरफान, जहांगीर आलम, लाल मियां व मो. शब्बीर आलम आदि ग्रामीणों ने बताया कि किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर हमारा गांव अवस्थित है। जबकि मुख्य सड़क से गांव तक मात्र तीन पोल लगेगा। लेकिन जब आसपास के गांव में विद्युतीकरण कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा था तो उस समय नजरअंदाज कर दिया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस