अरवल : थाना क्षेत्र के सतवन गांव में सोमवार की रात दो किसानों के खलिहान में आग लगने से करीब दो लाख रुपये का धान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया परंतु परंतु सफलता नहीं मिली। ग्रामीण अपने संसाधनों के जरिए आग बुझाने में लगे रहे। आग लगने की जानकारी अग्निशमन दस्ता को दिया गया तो वाहन पहुंचा। आग की लपट इतनी तेज थी कि एक गाड़ी से उसपर काबू पाना संभव नहीं था। ग्रामीणों ने शीघ्र दूसरी गाड़ी भेजने का आग्रह किया। परिणामस्वरूप दूसरी गाड़ी वहां पहुंच गई। दोनों वाहनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मुखिया संजु माला एवं समाजसेवी सत्येंद्र सिंह ने गांव पहुंच पीड़ित किसानों को ढाढस बंधाया। जिला प्रशासन से क्षति का आकलन कराकर मुआवजा दिए जाने की मांग की। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किसान विजय यादव के खलिहान में पहले आग लगी। गांव के लोग जब तक कुछ समझ पाते और आग बुझाने के लिए दौड़ते तब तक पास के झरी साव के खलिहान को आगोश में ले लिया।
मानदेय की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे स्वेच्छाग्रही यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस