मृतक मुकेश के पिता के बयान पर तीन के खिलाफ केस दर्ज, एक गिरफ्तार संवाद सूत्र, हलसी (लखीसराय) : हलसी थाना क्षेत्र के राता गांव में सोमवार की शाम मोबाइल के सेफ्टी कवर को लेकर दो हम उम्र साथियों के बीच छीना-झपटी के खेल में 14 वर्षीय मुकेश कुमार की जान चली गई। इस कारण दोनों के परिवार के बीच तनाव बन गया है। जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार और नीतीश कुमार आपस में मोबाइल के सेफ्टी कवर को लेकर छीना झपटी कर रहे थे इसी क्रम में मुकेश गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट लग गई और वह बेहोश हो गया। रात को ही मुकेश को लेकर उसके स्वजन इलाज के लिए जमुई ले गए। लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुकेश का शव लेकर उसके स्वजन घर आ गए। मंगलवार की सुबह मुकेश के पिता प्रकाश यादव अपने बेटे की मौत के गुस्से में नीतीश कुमार के पिता मसुदन यादव के साथ मारपीट करने लगे। कुछ ग्रामीण भी उसके समर्थन में थे। मामला बिगड़ते देख महाल चौकीदार एवं कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना हलसी पुलिस को दी। सूचना पर हलसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने पुलिस बल के साथ राता गांव पहुंचकर ग्रामीणों के कब्जे से मसुदन को अपने कब्जे में लेकर थाना भेज दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया। नीतीश् के अनुसार, गांव में नारायण यादव के घर के पास मोबाइल का एक सेफ्टी कवर गिरा हुआ था। इसी को उठाने के क्रम में मुकेश सिर के बल गिरकर चोटिल हो गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मुकेश की मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता प्रकाश यादव के बयान पर मसुदन यादव, उसके बेटे नीतीश कुमार एवं चंदन कुमार पर मारपीट कर मुकेश की हत्या करने का केस दर्ज किया गया है। मसुदन को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही गई।
बड़हिया के दो केंद्रों पर शांतिपूर्ण रही परीक्षा, 24 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस