जहानाबाद । राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 83 पर स्थित नाका नंबर एक पास परिवहन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान के दौरान दो ओवरलोड बालू लदे हाइवा को जब्त किया। जब्त किए गए वाहन से 96 हजार रुपये जुर्माने की वसूली की गई है। डीटीओ ने वाहन मालिकों से क्षमता से अधिक सामग्री नहीं ढोने की अपील की। कहा कि ओवरलोड वाहन से सड़क की स्थिति समय से पहले खराब हो जाती है। चालक वाहन को जब्त होने के भय से अधिक गति से चलाते है। वाहन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। क्षमता से अधिक सामग्री ढोने पर वाहन भी समय से पहले खराब हो जाता है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस