संवाद सूत्र, असरगंज(मुंगेर): प्रखंड कार्यालय परिसर में जीवन प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के सभी वृद्धा पेंशनधारियों की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन शिविर में एक ही बायोमीट्रिक मशीन होने के कारण अधिकांश लोगों को मायूस होना पड़ा। बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड के 120 पेंशनधारियों का प्रमाणीकरण किया गया। जिला से एक मशीन दिए जाने के कारण कार्य निष्पादन में परेशानी हो रही है। दशरथी कुमार, अनिल कुमार, ब्रज किशोर, सुनिल, सुमित्रा देवी, सहित कई लाभुकों ने बताया कि शिविर में अधिक भीड़ होने के कारण हमलोगों का जीवन प्रमाणीकरण नहीं हो पाया।
कई विभागों में पद रिक्त रहने से कार्य हो रहा प्रभावित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस