विश्व कैंसर दिवस पर परामर्श शिविर आयोजित

विश्व कैंसर दिवस पर सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को कैंसर परामर्श शिविर लगाया गया। उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने किया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले 1993 में स्विट्जरलैंड के जेनेवा में विश्व कैंसर दिवस का आयोजन किया गया था। 1993 में यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल द्वारा 4 फरवरी को इसकी स्थापना करते हुए विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। जिसके बाद प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कैंसर पीड़ित लोगों की संख्या में कमी करना और इसके कारण होने वाली मृत्यु दर में कमी लाना है। सिविल सर्जन ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए 4 से 10 फरवरी तक शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस रोग से बचने के लिए लोग शराब, सिगरेट, खैनी, गुटखा तथा बीड़ी का सेवन नहीं करें। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार, डॉ. बीबी सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. नीरज कुमार के अलावा एएनएम कौशल्या देवी, रेणु कुमार, जीएनएम सीमा कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार