पूर्णिया। मरंगा थाना की सतकोदरिया पंचायत स्थित सीमा ईट भट्ठा संचालक जितेंद्र राय के मंझले भाई जग्गू राय की हत्या के आरोपी टिकिया मेहता ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। बता दें कि 21 दिसंबर को दिन दहाड़े ईंट भट्ठा पर रंगदारी नहीं देने पर जग्गू राय की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद मृतक के भाई द्वारा 22 दिसंबर को मरंगा थाना में अपराधी सुनिल यादव, टिकिया समेत छह के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराया गया था। इसी बीच सुनिल यादव और टिकिया के पूर्णिया से कटिहार के रास्ते भागे जाने की सूचना पर पूर्णिया और कटिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 स्थित परमानंदपुर नहर चौक के पास गोलीबारी भी हुई थी। लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर अपराधी मौके से भागने में कामयाब रहा था। घटनास्थल से पुलिस ने अपराधियों का पल्सर बाइक जब्त किया था। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस दबीश के कारण अफराधी टिकिया ने आत्मसपर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण की खबर को लेकर पूछे जाने पर एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि हत्या काड के बाद से लगातर पुलिस द्वारा नामजद बनाए गए सभी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। पुलिस के दबिश को लेकर अपराधी टिकिया द्वारा आत्मसमर्पण कर दिया गया है। अपराधी को रिमाड पर लेने के लिए मानननीय न्यायालय को पत्र लिख अपील की गई है। आदेश मिलते ही रिमाड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी।
तेज रफ्तार कार और ऑटो में टक्कर, दर्जनों छात्र जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस