ससुराल में विवाहिता की हत्या, ऑटो से शव बरामद

अरवल : कलेर थाना के बेलांव गांव में नवविवाहिता कांति कुमारी की ससुराल में जलाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने ऑटो में छुपाकर रखे कांति के शव को सोमवार की रात बरामद कर पोस्टमार्टम कराया है। कांति की शादी आठ माह पहले हुई थी। शादी के बाद से ही मामूली बातों को लेकर ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। मामले में औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के नौडिहा गांव निवासी मृतक कांति के पिता दयानंद पासवान ने ससुर एवं भैसुर पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी में मामूली बात को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि मेरी पुत्री की शादी आठ माह पहले बेलांव गांव के टनमन पासवान के पुत्र धीरज पासवान से की थी। धीरज दो माह से बाहर में रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहा था। उसके पिता तथा परिवार के अन्य सदस्य घर पर रह रहे थे। टनमन एवं उसके स्वजन बेटी के साथ अनावश्यक झगड़ा करते थे। सोमवार को हमें जानकारी मिली कि उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है। जब उसने उसके ससुराल के लोगों से इसके संबंध में जानकारी हासिल की तो उनलेागों ने कहा कि वह जल गई है और अरवल सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। जब वे अस्पताल पहुंचे तो पता नहीं चल सका। इसके बाद बेलांव पहुंचे तो देखा कि उसके घर में कोई नहीं है और सन्नाटा पसरा हुआ है। संदेह हुआ कि गांव के लोगों से जो जानकारी मिली है वह सही है। घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पानी टंकी के पास ऑटो में छुपाकर रखे गए शव को बरामद किया गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामूली झगड़े को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस कांड दर्ज कर पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।

मानदेय की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे स्वेच्छाग्रही यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार