गोपालगंज : मीरगंज नगर पंचायत के बदरजीमी वार्ड संख्या 16 में रामायण सहनी के घर के सामने एक नीम के पेड़ में शिवलिग की आकृति देख पूजा अर्चना करने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीण नीम के पेड़ में शिवलिग के साथ ही मां पार्वती व शेषनाग की आकृति प्रकट होने का भी दावा कर रहे हैं। बताया जाता है कि बदरजीमी निवासी रमेश सहनी की पुत्री कौशल्या कुमारी बच्चों के साथ सोमवार की शाम अपने घर के बाहर नीम के पेड़ के पास खेल रही थी। इसी बीच उसे पेड़ से कुछ आकृति दिखाई दिया। बच्चों ने इसकी जानकारी लोगों को दिया। लोगों ने नीम के पेड़ में शिवलिग व मां पार्वती तथा शेषनाग की आकृति देखा। देखते ही देखते यह बात आसपास के इलाके में फैल गई। मंगलवार को लोगों की भीड़ नीम के पेड़ के पास उमड़ पड़ी। लोग नीम के पेड़ में शिवलिग , मां पार्वती व शेषनाग के प्रकट होने की बात कर पूजा अर्चना करने लगे। बदरजीमी निवासी राजन तिवारी ने बताया कि डेढ़ दशक पूर्व गांव के ही टेटन भगत ने इस नीम के पेड़ पर देवी के होने की बात कह कर पूजा-अर्चना शुरू किया था। अब शिवलिग प्रकट होने को लेकर लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं।
नक्शा के अनुसार ही मकान बनाना होगा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस