बक्सर : नावानगर प्रखंड क्षेत्र के वैना पंचायत के वार्ड नंबर 7 में पिछले दो माह से नल-जल का पानी नहीं मिलने से आमजन परेशान हैं। ज्ञात हो कि नल-जल योजना सरकार के सात निश्चय योजना में से एक है। हालांकि, लोगों के घर में नल का जल पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा लाखों रुपये पानी की तरह बहाए जा रहे हैं। इसके सफल संचालन एवं वार्ड स्तर पर बेहतर कार्य होने के लिए इस महत्वकांक्षी योजना को वार्ड सदस्यों के सुपुर्द किया गया है।
बावजूद, वार्ड सदस्यों द्वारा योजना को लूट-खसोट का जरिया बना इसका बेहतर ढंग से संचालन भी नहीं कर रहे हैं। इसकी प्रत्यक्ष बानगी वैना पंचायत का वार्ड सात है। जहां बीते दो माह से लोगों को नल का जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस संदर्भ में वार्ड सात के वार्ड सदस्य राजेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि पत्नी का इलाज कराने पटना चले जाने के कारण परेशानी हुई। शीघ्र ही नल जल का संचालन सुचारु ढंग से शुरू करा दिया जाएगा।
टीकाकरण कर्मियों ने की चतुर्थ वर्ग के पद पर बहाली की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस