बेगूसराय। गढ़पुरा में नमक सत्याग्रह स्थल पर बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह स्मारक निर्माण की मांग को लेकर नौ दिनों से सत्याग्रह करने वालों के प्रति प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ मंगलवार को फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक चौक से सत्याग्रह स्थल तक आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान आंदोलनकारी जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूरे मार्केट का भ्रमण किया।
सत्याग्रह स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि गढ़पुरा के ऐतिहासिक नमक सत्याग्रह स्थल पर बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह के स्मारक निर्माण की मांग को लेकर लंबे समय से सत्याग्रह किया जा रहा है। सरकार स्मारक निर्माण का आदेश भी जारी कर चुकी है। परंतु, जिला प्रशासन स्मारक निर्माण कार्य आरंभ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बार सत्याग्रह के माध्यम से हम लोगों ने निर्णायक संघर्ष करने का ऐलान किया है। जब तक स्मारक निर्माण की दिशा में कोई सकारात्मक पहल ²ष्टिगोचर प्रतीत नहीं होती, तब तक सत्याग्रह लगातार जारी रहेगा। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला संयोजक रमन शार्दुल एवं अध्यक्षता महिला जिलाध्यक्ष रिकू साहू तथा संचालन छात्र नेता मनीष करण ने किया। मौके पर रामविलास महतो, सुनील कुमार, अनिल सिन्हा, राकेश पंडित, उमेश सहनी, मो. जब्बार, मो. इस्माइल, संजय महतो, अरुण पंडित, मनोज साहनी सहित अन्य मौजूद थे।
फरवरी तक पूरा करें पेयजल योजना का कार्य यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस