पुलिस ने तीन क्विटल जावा महुआ किया नष्ट

जहानाबाद ।

उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को टेहटा ओपी क्षेत्र के मलाठी गांव के बधार में छापेमारी कर शराब बनाने के लिए रखे गए तीन क्विटल जावा महुआ को नष्ट किया है। इतना ही नहीं टीम ने यहां से 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। पुलिस को देखकर शराब कारोबारी फरार होने में सफल रहे। उत्पाद अधीक्षक सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली कि महुआ शराब का निर्माण हो रहा है। विभाग के सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार प्रसाद के नेतृत्व में छापेमार दल का गठन कर वहां भेजा गया। टीम के लोगों ने वहां छापेमारी की और सफलता मिली। उन्होंने बताया कि टीम के लोगों ने टेहटा ओपी क्षेत्र के ढोढ़ा गांव के पास से शराब के नशे में भरत मांझी को गिरफ्तार किया है। बताया कि उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार