देशद्रोह के आरोपी शरजील के लैपटॉप से मिले विवादित पोस्टर, बैंक एकाउंट भी खंगाल रही पुलिस

04 Feb, 2020 08:42 AM | Saroj Kumar 2910

देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम के मोबाइल से दिल्ली पुलिस को कई अहम जानकारियां मिलने की ख़बर है. बताया जा रहा है कि इस आधार पर शरजील से जुड़े 15 लोगों की पहचान की गई है. जिनमें कुछ लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है और इन सभी लोगों से पूछताछ हो सकती है. इन 15 लोगों में जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुछ छात्र भी बताए जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शरजील के बैंक एकाउंट को भी खंगाला जा रहा है, ताकि फंडिग एंगल की जांच की जाए. दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम के लैपटॉप से विवादित पोस्टर बरामद किए हैं.


कोर्ट ने तीन दिन के लिए बढ़ाई शरजील की पुलिस हिरासत
इससे पहले देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम की पुलिस हिरासत सोमवार को एक अदालत ने तीन दिन के लिए बढ़ा दी.


इमाम के वकील ने यह जानकारी दी. अधिवक्ता मिशिका सिंह ने बताया कि इमाम को भारी सुरक्षा में मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पुरुषोत्तम पाठक के निवास पर शाम को पेश किया गया. इमाम को यहां स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ में भड़काऊ भाषण देने के लिए बिहार के जहानाबाद से 28 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था.

अन्य समाचार