मशरक,सारण। बिहार उत्पाद विभाग के एडीजी के निर्देश पर थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बाबू के छपिया गांव में शराब भंडारण को ले कृष्णाकांत सिंह के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस शराब बरामद नहीं कर सकी। घटना से नाराज होकर बाबू के छपिया गांव निवासी कृष्णकांत सिंह सहित उनके परिजनों ने शिकायत के संदेह में पड़ोसी छोटू कुमार सिंह के घर पर हमला बोल दिया। जिसमें छोटू कुमार सिंह के दरवाजे पर खड़ी कार एवं तीन बाइक को तोड़ डाली। इस दौरान फायरिग करने की बात भी बताई गई है। पुलिस ने मामले में कृष्णकांत सिंह एवं शहाबु को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
रिविलगंज में महिला व पुरुष वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित यह भी पढ़ें
मिली जानकारी के अनुसार बिहार उत्पाद के एडीजी को फोन कर किसी ग्रामीण ने कृष्णकांत के खिलाफ शराब करने को ले शिकायत की थी। जिसमें बताया कि बिक्री के लिए बड़ी मात्रा में शराब का भंडारण की गई है। सूचना पर एडीजी ने सारण पुलिस को छापेमारी करने का निर्देश दिया। निर्देश मिलने पर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दारोगा बीके सिंह सहित दल बल ले कर अरना पंचायत के बाबू के छपिया गांव पहुंचे तलाशी अभियान चलाया । दरवाजे पर आकर गाली गलौज व फायरिग करने तथा वाहन तोड़ने को ले मशरक थाना में छोटू कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्जन कराई है। जिसमें गांव के कृष्णकांत सिंह, शहाबु कुमार सहित पांच को नामजद करने के साथ ही तीन अज्ञात को आरोपित किया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस