सिवान । जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान शनिवार को हथियार लहरा कर दहशत कायम करना दो युवक को तब महंगा पड़ गया, जब युवक से ग्रामीणों ने हथियार छीन लिया और पुलिस को बुला दिया। लेकिन भीड़ का फायदा उठाते हुए दोनों युवक फरार हो गए। इस घटना को लेकर चाड़ी गांव निवासी राममिलन प्रसाद ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर गांव के ही सोनू अंसारी व मोनू अंसारी को नामजद किया है। उसने आरोप लगाया है कि हम लोग मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए गांव में जुलूस के साथ जा रहे थे तभी चाड़ी गांव के सोनू अंसारी और मोनू अंसारी हाथ में देसी कट्टा लहराते हुए लोगों में दहशत कायम करने का प्रयास करने लगे। हमलोगों ने उससे कट्टा छीन लिया और उसको पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ का फायदा उठाते हुए दोनों फरार हो गए। इस घटना के बाद गांव में तनाव है। जिसको लेकर पुलिस कैंप कर रही है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि विसर्जन में जुलूस के दौरान हथियार के बल पर दहशत कायम करने वाले दो युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और एक देसी कट्टा को जब्त कर लिया गया है। नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
जगमातो देवी जैसा व्यक्तित्व बहुत कम देखने को मिलता है : मंत्री यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस